बेल्थरा रोड में आयुष यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। मृतक आयुष यादव के पिता बच्चा यादव के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने पैदल जुलूस निकाला, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील परिसर पहुंचा और धरने में बदल गया। जुलूस में शामिल युवाओं के हाथों में आयुष यादव की तस्वीरें थीं। उन्होंने “हत्यारों को गिरफ्तार करो” और “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद उभांव पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव ने कहा कि बेल्थरा रोड में बढ़ते अपराध को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब भी इस क्षेत्र में अपराध बढ़ेगा, सपा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में “221715” नामक एक कुख्यात गिरोह सक्रिय है, जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि यह गिरोह कुछ ही समय में भीड़ इकट्ठा कर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। उन्होंने आयुष यादव हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि मुख्य आरोपी अब भी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं और इस गिरोह का सरगना कौन है। उन्होंने यह भी कहा कि बेल्थरा रोड नगर में अवैध गतिविधियां बढ़ गई हैं, व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है और पुलिस का भय समाप्त हो गया है। यादव के अनुसार, जो बेल्थरा रोड कभी जिले का सबसे शांत इलाका माना जाता था, वहां अब भय और अराजकता का माहौल बन गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आयुष यादव हत्याकांड के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। राजन कन्नौजिया, जय प्रकाश यादव, विनय अंचल, जनार्दन यादव, इरफान अहमद, सज्जन पासवान, अंगद यादव , अनिल गुप्ता, रामकृपाल यादव, रवि प्रकाश यादव, रुद्र प्रताप यादव, विनोद कुमार पप्पू, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/aS8rHd6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply