संतकबीरनगर जिले के सांथा क्षेत्र में बेलहर थाना अंतर्गत धोबहा गांव में शनिवार को एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें अगले महीने होने वाली बेटी की शादी के लिए खरीदा गया सामान भी शामिल था। बदरुल हसन पुत्र मकबूल अहमद के घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। घर में रखे कपड़े, अनाज, जेवरात और शादी के लिए तैयार किए गए पेटी, बक्सा, अलमारी, गद्दा, रजाई जैसे सभी सामान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे आग की लपटें अन्य घरों तक नहीं फैल सकीं। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी देर से पहुंची, तब तक सब कुछ जल चुका था। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। शादी से पहला जला अरमान : लड़की का परिवार पिछले छः महीने से एक समान खरीद कर इक्कठा कर रहा था, लेकिन शनिवार को एक चिंगारी ने सारे अरमान पर पानी फेर दिया।
https://ift.tt/PBDrEqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply