UP सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आयोजित “सशक्त नारी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ रहे। सम्मान समारोह में कंपोजिट स्कूल डिडौली की टीचर अंजलि रानी ने कहा- लगातार बेहतर प्रयास कर और छात्राओं को जागरुक कर लगातार मिशन शक्ति अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार का यह सराहनीय कदम है। डीएम के आदेश पर हुआ कार्यक्रम DM रविंद्र मांदड के निर्देशन में हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि CDO अभिनव गोपाल, आईएमटी के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, ADM विवेक कुमार मिश्र, डीपीओ मनोज कुमार पुष्कर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नारी सशक्तिकरण को सामाजिक विकास की आधारशिला बताते हुए महिलाओं के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, गाजियाबाद एवं रामराग लोक संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। रामराग लोक संस्कृति संस्थान से संरक्षक राजा सैफी, नगर कोषाध्यक्ष दीप्तिमान श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। 60 महिलाओं को मिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिले के 11 विभागों से चयनित कुल 60 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, क्रीड़ा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर निकाय, स्वयं सहायता समूह, महिला एवं बाल संरक्षण इकाई सहित अन्य विभागों से जुड़ी महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मंच से सम्मान प्रदान किया गया। इन सभी सशक्त नारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं। देश की जानी-मानी व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक गायिका कुमारी सोनम एवं अन्य कलाकारों की सशक्त प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे।
https://ift.tt/wtQBz5M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply