DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेटा थाने पहुंचकर बोला- पिता ने मारपीट की, एक्शन लीजिए:देवरिया में 2 घंटे चला हंगामा, पिता को पैरों पर गिरकर माफी मांगनी पड़ी

देवरिया में पिता ने डांटा तो बेटा उनके खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। उसने पुलिसवालों से कहा- मेरे पिता ने मेरे साथ मारपीट की। केस दर्ज करके उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। छात्र की इन बातों को सुनकर वहां मौजूद सारे पुलिसवाले हैरान रह गए। चौकी प्रभारी ने नंबर लेकर छात्र के पिता को फोन करके बुलाया। पिता जब थाने पहुंचे, तब भी बेटा उनके खिलाफ कार्रवाई पर अड़ा रहा। इकलौता बेटा बोला- पहले मेरे मामा को बुलाइए, जो पूर्व प्रधान हैं। इस दौरान अधिकारियों समेत सभी पुलिसवाले उसे समझाते रहे। काफी मान-मनौवल के बाद जब पिता ने बेटे के पैर पर गिरकर माफी मांगी, तब उसने माफ किया। घर जाने के लिए तैयार हुआ। ये पूरा ड्रामा डेढ़ से 2 घंटे तक चलता रहा। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… मामला देवरिया शहर के उमानगर मोहल्ले का है। कक्षा 11 में पढ़ने वाला किशोर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता ट्रांसपोर्टर हैं। शुक्रवार को किसी बात को लेकर पिता ने कुछ युवकों के सामने बेटे को डांट दिया। जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करने लगा। इस सार्वजनिक डांट से आहत होकर किशोर गुस्से में सीधे सदर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। वहां उसने कहा कि उसके पिता ने उसके साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने किशोर के पिता को कोतवाली बुलाया। पिता ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और बेटे को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किशोर अपनी जिद पर अड़ा रहा। पिता के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ा रहा बेटा बेटा लगातार पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा और उनके साथ घर जाने से भी इनकार कर दिया। किशोर बार-बार अपने मामा को कोतवाली बुलाने की जिद करता रहा, जो शहर के एक मोहल्ले में रहते हैं। इस दौरान कोतवाली परिसर में काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। बेटे के सामने घुटनों पर बैठा पिता करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बावजूद जब किशोर नहीं माना, तो पिता अंत में भावुक हो गया। उसने इकलौते बेटे के पैरों में गिरकर माफी मांग ली। पिता की इस विनती के बाद किशोर का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद वह उनके साथ घर जाने को तैयार हो गया। सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक किशोर ने अपने पिता के खिलाफ मारपीट कर घर से निकलने की शिकायत की थी। इस मामले में पिता को कोतवाली बुलाकर दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया था। मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी। ————————- ये भी पढ़ें… क्रेटा-डंपर की टक्कर, दो दोस्तों समेत 4 की मौत: एयरबैग नहीं खुला, सिर फटने से गईं जानें; बिजनौर में जलसे से लौट रहे थे बिजनौर में हाईवे पर बेकाबू क्रेटा पीछे से डंपर में घुस गई। कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो दोस्त, मौलाना और बुजुर्ग शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 14 फीट की कार 10 फीट रह गई। कार सवार जलसे से लौट रहे थे। हादसा रविवार रात साढ़े 11 बजे हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र में हुआ। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/LwCEpIU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *