कौशांबी में घने कोहरे ने एक और जान ले ली। बेकाबू डंपर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया। डंपर की चपेट में आई छात्रा का सिर बुरी तरह कुचल गया। डंपर में फंसकर वह 50 मीटर तक घिसटती रही। सड़क पर कई मीटर तक मांस के टुकड़े बिखर गए। छात्रा की मां पहुंची तो बेटी का शव देखते ही लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी। घटना गुरुवार सुबह की जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर महेवा घाट थानाक्षेत्र की है। छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी, डंपर ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे की तस्वीरें देखिए… पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा उपहार गांव निवासी छोटन निषाद की छोटी बेटी सरिता देवी (16) टिकरा गांव स्थित स्वर्गीय सुरेंद्र इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। वह रोज की तरह गुरुवार सुबह अपनी साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी। कोहरा बेहद घटना था। वह बैरागीपुर चौराहे के पास पहुंची थी, उसी वक्त पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गई। छात्रा करीब 50 मीटर तक पहिए में फंसकर घिसटती रही। पहिए के नीचे उसका सिर आने से शरीर का वह हिस्सा लगभग गायब सा हो गया। सड़क पर खोपड़ी के हिस्से बिखर गए। हालांकि, ठोकर लगने के बाद छात्रा जोर से चीखी थी लेकिन डंपर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। उल्टे उसने स्पीड बढ़ा दी। छात्रा की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े। ड्राइवर को दौड़ाया लेकिन वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर महेवा घाट थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन को सूचना देने के साथ डंपर को कब्जे में लिया। शव देखकर बेसुध हुई मां और बड़ी बहन हादसे की सूचना पर सरिता की मां विमला और बड़ी बहन रीता मौके पर पहुंचे। बेटी की हालत देखकर मां दहाड़े मारकर रोने लगी। वह शव से लिपट कर ज़ार-ज़ार रोती रही। बहन भी शव देखकर बदहवास हो गई। मजदूर पिता बोले- पढ़ाई में काफी तेज थी मेरी बिटिया
सरिता के पिता छोट्टन मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सरिता दो बहनों में छोटी थी। कोई भाई नहीं है। पिता छोट्टन ने बताया- बिटिया पढ़ाई में काफी तेज थी। नौवीं में फर्स्ट डिवीजन में पास हुई थी। भीषण ठंड के बावजूद रोज स्कूल जाती थी। CCTV से चालक की तलाश जारी
थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही। फरार ड्राइवर को जल्द अरेस्ट किया जाएगा। ——————— ये खबर भी पढ़िए… यूपी में किराया मांगने पर इंजीनियर की पत्नी की हत्या:पति-पत्नी ने टुकड़े कर लाश बेड में छिपाई; कुकर से पीटा, दुपट्टे से गला घोंटा गाजियाबाद में पति-पत्नी ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। 6 महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची दीपशिखा को देखकर किराएदार बौखला गए। उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। खूब मारा-पीटा। फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। लाश को ठिकाने लगाने के लिए दीपशिखा को चाकू से काटा डाला। छोटे-छोटे टुकड़े करके लाश को सूटकेस में पैक किया और बेड बॉक्स में छिपा दिया। काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश शुरू की। कुछ पता नहीं चला तो सोसाइटी का CCTV चेक किया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/Odrf3Ft
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply