पीलीभीत शहर के गौहनिया स्थित तालाब में गुरुवार को एक बेकाबू कार गिर गई। कार में सवार लोग पानी के दबाव के कारण बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद दिनेश नामक युवक ने तुरंत तालाब में छलांग लगाकर कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बेहोश हुए युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार चालक युवक शिवम शहर का निवासी बताया जा रहा है। कार कैसे बेकाबू हुई और तेज रफ्तार में तालाब में जा गिरी, इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के तुरंत बाद तालाब के पास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दुर्घटना को लेकर लोगों में भय और चर्चा का माहौल देखा गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गौहनिया का यह तालाब पहले भी कई अप्रिय घटनाओं का गवाह रहा है। अतीत में हुई कई दुर्घटनाओं और आत्मघाती घटनाओं के कारण शहर के लोग इसे ‘सुसाइड वाला तालाब’ भी कहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर सुरक्षा उपाय और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक दिनेश के त्वरित बचाव कार्य की सराहना की, जिससे कार सवार लोगों की जान बच सकी। पुलिस ने तालाब से कार को निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है।
https://ift.tt/DLwqSAE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply