बागपत कोतवाली में बृजेश कुमार ने नए प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। उनका उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। कार्यभार संभालने के बाद बृजेश कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सहायता उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए टीमवर्क के साथ सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। नए प्रभारी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध, अवैध गतिविधि, तेज रफ्तार वाहन, चोरी, छेड़छाड़ या दबंगई करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बृजेश कुमार ने पुलिस स्टाफ को विशेष निर्देश दिए हैं कि कोतवाली में आने वाले हर पीड़ित को सम्मान और न्याय मिले। उन्होंने जोर दिया कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बृजेश कुमार ने नियमित गश्त बढ़ाने, रात्रि पेट्रोलिंग को मजबूत करने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की बात कही। उन्होंने अपराध नियंत्रण में स्थानीय लोगों के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि नए प्रभारी के आने से पुलिस कार्यशैली में तेजी और सख्ती आएगी। स्थानीय लोगों ने भी बृजेश कुमार की नियुक्ति से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई है।
https://ift.tt/BgYJuGN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply