बाराबंकी में सोमवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मंच से संबोधन के समय संत डॉ. रामविलास वेदांती के निधन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने मंच से शोक व्यक्त किया और इसे देश तथा संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि उन्हें अभी-अभी जानकारी मिली है कि संत डॉ. रामविलास वेदांती का आज दोपहर 12:20 बजे निधन हो गया है। वेदांती जी सांसद होने के साथ-साथ एक प्रख्यात कथावाचक भी थे। सिंह ने कहा कि उनके निधन से राजनीति, धर्म और सामाजिक क्षेत्र को गहरा आघात पहुंचा है। सिंह ने संत डॉ. रामविलास वेदांती को राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि वेदांती जी केवल जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के सशक्त प्रवक्ता थे, जिन्होंने अपने विचारों से लाखों लोगों को प्रेरित किया।
बृजभूषण शरण सिंह, जो कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से छह बार सांसद रह चुके हैं, सोमवार को बाराबंकी जिले के मंजीठा स्थित खाटू श्याम मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यज्ञ, पूर्णाहुति और हवन संपन्न होने के बाद वे श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें यह दुखद सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद कार्यक्रम का माहौल गंभीर हो गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी दिवंगत संत को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच से कुछ क्षण का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
https://ift.tt/KWPBgoR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply