गोंडा। जिले के टाउन हॉल में आयोजित युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले के दौरान भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने पहली बार सार्वजनिक मंच से गाना गाया। उन्होंने अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह की तरह लोकगीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह अपने पिता को 99% कॉपी करते हैं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कार्यक्रम युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय आयोजित किया गया। इसमें लोकगीत, लोक नृत्य, पेंटिंग, डिक्लेमेशन, कविता लेखन, कहानी लेखन और विज्ञान आधारित मॉडलों की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गई। पिता की याद में गाया लोकगीत मंच से गाते हुए प्रतीक भूषण सिंह ने कहा, “मेरे पिताजी एक बहुत ही अच्छा गाना गाते थे, तो मैं उनको 99% कॉपी करता हूं। क्योंकि हम एसेट तो उनके ही हैं।” उन्होंने गाने के बोल भी मंच पर दोहराए:”कौने नरेसवा कय देसवा उजड़ी गइले, केकरे दुवारिया न ठाव ये बाबू तनी रुक जाइता हमरे गांव ये बाबू।” राम के वनवास पर आधारित गीत विधायक ने बताया कि यह गीत भगवान राम के वनवास से संबंधित है। गीत में महिलाएं राम को देखकर कहती हैं कि “कोई राज्य बर्बाद हो गया होगा जहां से ऐसे सुंदर युवक-युवती निकले हैं।” प्रतीक भूषण ने यह भी बताया कि उनके पिता कई बार सार्वजनिक मंचों से यह गीत गा चुके हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने यह गाना प्रस्तुत किया।
https://ift.tt/XUMnJbF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply