DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बृजभूषणशरण सिंह पहलवान पूजा ढांडा की शादी में पहुंचे:हिसार में ओलंपियन समेत कई पहलवानों ने किया स्वागत, हंसते नजर आए

2 साल बाद पहलवानों के बीच दिखे बृजभूषण शरण सिंह: पूजा ढांडा की शादी में शामिल हुए, रोहतक–हिसार में ओलंपियनों ने किया स्वागत; बोले—‘किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा’ कैसरगंज सीट से पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हरियाणा दौरे पर हैं। लगभग दो साल बाद वे बड़े स्तर पर पहलवानों के बीच दिखे। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवॉर्डी पूजा ढांडा की शादी में शिरकत की। रोहतक और हिसार में उनके पहुंचते ही कई ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने उनका स्वागत किया। रात 10 बजे हिसार स्थित ताज पैलेस में आयोजित विवाह समारोह में बृजभूषण शामिल हुए। यहां पूजा ढांडा और उनके पति अभिषेक बूरा ने उनका स्वागत किया। शादी से एक तस्वीर सामने आई जिसमें बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों और परिजनों के बीच हंसते व बातचीत करते नजर आए।
यह पहली बार है जब यौन शोषण के आरोप लगने के करीब दो साल बाद वे इस तरह खुलकर पहलवानों के साथ दिखे हैं। इस दौरान पहलवानों के साथ उनके खुशी भरे पल कैमरे में कैद हुए। पहलवानों संग मुस्कुराते हुए बृजभूषण शरण सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। उन्होंने ट्विटर हैंडिल पर भी इन लम्हों को शेयर किया है। शादी समारोह की तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए…
पूर्व सांसद बृजभूषण गुरुवार को गोंडा से दिल्ली पहुंचे थे। जहां से वे शाम 6 बजे रोहतक पहुंचे। यहां ओलंपियन निशा दहिया, रितिका हुड्डा, वर्ल्ड मेडलिस्ट सारिका, कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट पूजा गहलोत सहित कई खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया। पहलवानों के परिजन भी उनसे मिले और बातचीत की। बृजभूषण ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भरोसा दिलाया कि हर खिलाड़ी को सम्मान मिलेगा, किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। रात 8 बजे हिसार पहुंचे—सीमा बिसला, किरण गोदारा और अंतिम पंघाल ने किया स्वागत
रोहतक से निकलकर रात 8 बजे वे हिसार पहुंचे। यहां ओलंपियन सीमा बिसला, एशियन गेम्स पदक विजेता किरण गोदारा, ओलंपियन अंतिम पंघाल, और अंतरराष्ट्रीय पहलवान ज्योति समेत कई कोचों व खिलाड़ियों ने उन्हें सम्मानित किया। पूर्व WFI सचिव विनोद तोमर, जिन पर भी आरोप लगे थे, वे भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां रात 10:00 बजे हिसार ताज पैलेस में अंतरराष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई। पूजा टांडा और उनके पति को सिर पर हाथ रखकर आर्शिवाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। पहलवानों को दिया आश्वासन-“WFI में पहले जैसा ही सम्मान मिलेगा”
हिसार में बृजभूषण ने पहलवानों से मुलाकात करते हुए कहा- आपको वही सम्मान मिलेगा, जो पहले मिलता था। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। पहलवानों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वे पहले की तरह ही भारतीय कुश्ती संघ के साथ जुड़े रहेंगे। दो साल पुराने विवाद के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर हुई मुलाकात
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद बृजभूषण की बड़े समूह में पहलवानों से यह पहली सार्वजनिक मुलाकात है। रोहतक और हिसार में खिलाड़ियों की उपस्थिति और स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। अब जानिए क्या है पहलवानों से जुड़ा विवाद… दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग ने 1 अगस्त, 2023 को कनॉट प्लेस थाने में 2 एफआईआर दर्ज की थी। एक एफआईआर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। जिसमें हरियाणा की महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। दूसरी FIR पॉस्को एक्ट के तहत हुई। पॉस्को केस में नाबालिग शिकायतकर्ता ने अपने आरोप वापस ले लिए थे। नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा था- बेटी ने एशियन चैंपियनशिप में 62KG फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। फिर 16 साल की उम्र में झारखंड के रांची में नेशनल गेम्स में जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। यहीं पर फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने जबरन बेटी को अपने करीब खींचा। उसे बाहों में इतना कसकर जकड़ लिया कि वह खुद को छुड़ाने के लिए हिल तक नहीं पाई। बृजभूषण हाथ उसके कंधे से नीचे ले गया। कहा कि तुम मुझे सपोर्ट करो और मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा। पहलवान बोली कि मैं अपने बलबूते यहां तक आई हूं और मेहनत करके आगे तक जाऊंगी। बृजभूषण ने कहा कि एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल जल्द होने वाले हैं। कोऑपरेट नहीं किया तो खमियाजा ट्रायल्स में भुगतना पड़ेगा। बृजभूषण ने नाबालिग पहलवान को कमरे में बुलाया। नाबालिग पहलवान प्रेशर में थी कि उसका करियर बृजभूषण बर्बाद न कर दे इसलिए वह मिलने चली गई। वहां पहुंचते ही बृजभूषण ने उसे अपनी तरफ खींचा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। नाबालिग पहलवान इससे पूरी तरह सहम गई। उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और कमरे से बाहर भाग निकली। इसके बाद 2022 के मई महीने में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल हुए, जहां बृजभूषण के कहे मुताबिक नाबालिग पहलवान के साथ भेदभाव किया। इसी ट्रायल में एक और बात हुई। ट्रायल में एथलीट के स्टेट से ही रेफरी और मैट चेयरमैन, दोनों नहीं हो सकते। नाबालिग पहलवान के ट्रायल के दौरान उसे दिल्ली के पहलवान के साथ लड़ाया गया जिसमें रेफरी और मैट चेयरमैन दोनों दिल्ली से थे। यह नियमों का उल्लंघन था। नाबालिग पहलवान ने वहीं पर इसका विरोध किया तो उससे दो-टूक कहा गया कि उसे खेलना होगा, वरना दूसरे एथलीट को वॉकओवर यानी विजेता घोषित कर दिया जाएगा। नाबालिग पहलवान के मैच के वक्त रिकॉर्डिंग को स्विच ऑफ और ऑन किया जाता रहा ताकि वीडियो में गड़बड़ी कर सकें। ये सब बृजभूषण के कहने पर किया गया, क्योंकि मेरी बेटी ने उसकी यौन इच्छा पूरी करने से इनकार कर दिया था। 2022 में जब नाबालिग पहलवान लखनऊ ट्रायल्स में प्रैक्टिस कर रही थी तो बृजभूषण फिर उसके पास आया। बृजभूषण ने उसे पर्सनली मिलने को कहा। नाबालिग पहलवान ने कहा कि बार-बार परेशान न करें। अब पढ़िए वो मामला जो दिल्ली साउथ रेवेन्यू कोर्ट में चल रहा है… ——————————— ये खबर भी पढ़िए… झांसी में संत बोले-बच्चों को बाय-बाय नहीं, राम-राम सिखाएं:समागम में देश भर से आए संत-महात्मा, बोले-हम धर्म की रक्षा कर रहे, आप साथ रहें झांसी के स्थानीय सभागार में वैधनाथ आयुर्वेद की अध्यक्ष अनुराधा शर्मा द्वारा संग समागम एवं सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देशभर से प्रख्यात संत और महात्मा झांसी पहुंचे। गुरुवार को आयोजित सत्संग में सैंकड़ों आस्थावान महिला-पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर संतों ने कहा कि अपने बच्चों को धर्मशास्त्र और भारतीय संस्कृति का ज्ञान दें। उन्हें बाय-बाय की जगह राम-राम कहने की आदत डालें। बोले, धर्म की रक्षा संत कर रहे हैं, आप सिर्फ साथ रहें। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/jS7WfFL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *