भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हरियाणा के रोहतक और हिसार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवॉर्डी पूजा ढांडा की शादी समारोह में शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है। बृजभूषण शरण सिंह लंबे समय बाद पहलवानों से मिले उनके परिजनों ने भी उनसे बातचीत कर स्वागत किया है। 2 साल बाद पहलवानों से हंसते नजर आए बृजभूषण भूषण एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें पूजा ढांडा, उनके पति, बृजभूषण शरण सिंह और अन्य पहलवान हंसते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर लगभग दो साल बाद सामने आई है, जब उन पर आरोप लगने के बाद पहली बार उन्हें पहलवानों के साथ इस तरह हंसते हुए देखा गया है। 2 साल बाद इस तरीके से वह सार्वजनिक रूप से मिलकर के तस्वीरों को भी साझा किए हैं। हिसार में भी पहलवानों ने बृजभूषण का किया स्वागत रोहतक के बाद हिसार पहुंचने पर ओलंपियन सीमा बिसला, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पिंक, रितु, एशियन गेम्स की पदक विजेता किरण गोदारा, ओलंपियन पहलवान अंतिम पंघाल और अंतरराष्ट्रीय पहलवान ज्योति सहित हरियाणा के कई खिलाड़ियों और कोचों ने बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया। सभी पहलवानों को बृजभूषण ने दिया आश्वासन हिसार में बृजभूषण ने पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ में उन्हें पहले की तरह ही सम्मान मिलेगा और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी पहलवानों ने बृजभूषण को यह भी आश्वासन दिया कि वे पहले की तरह ही भारतीय कुश्ती संघ के साथ जुड़े रहेंगे और हमेशा सहयोग करेंगे। बृजभूषण बोले- किसी भी पहलवान के साथ नहीं होने दिया जाएगा भेदभाव बृजभूषण ने बताया कि रोहतक और हिसार दोनों जगह पहलवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पूजा ढांडा की शादी में शामिल होकर जोड़े को बधाई दी और स्वागत करने वाले पहलवानों को आश्वासन दिया कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा तथा उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। उन्होंने जोर दिया कि भारतीय कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए सभी पहलवानों को एकजुट होकर काम करना होगा। पहलवानों ने उन्हें सहयोग का आश्वासन भी दिया।
https://ift.tt/2UBLteE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply