मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 59 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। दूध देने जा रहे बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने अज्ञात बुलेट चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे हुई। मृतक की पहचान गोठा (यादव बस्ती) निवासी जीता चौहान (59) के रूप में हुई है। उनके पुत्र अखिलेश चौहान ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह साइकिल से दूध देने जा रहे थे। जब जीता चौहान ग्राम गोठा बाजार में एक मेडिकल स्टोर के पास पहुंचे, तभी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UP54 AN 7381 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीता चौहान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से परिजन उन्हें तत्काल सदर अस्पताल मऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद बुलेट चालक मौके से फरार हो गया। वादी अखिलेश चौहान की तहरीर पर दोहरीघाट थाने में अज्ञात बुलेट चालक के विरुद्ध मु0अ0सं0 0254/2025, धारा 281 व 106 बीएनएस के तहत शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस बुलेट वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। इस बीच, ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर पुलिस गश्त बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/stngS9L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply