बुलन्दशहर पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। नवंबर माह में, जनपद ने मेरठ जोन में पहला और उत्तर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर CEIR पोर्टल के माध्यम से चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों पर तकनीकी प्रयासों से कार्रवाई की। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किए गए और उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान में और अधिक प्रभावी तथा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वे तत्काल संबंधित थाने में या CEIR पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं। समय पर शिकायत दर्ज कराने से मोबाइल की बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है और अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सकती है।
https://ift.tt/hZmbUwx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply