एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। यह घटना एआरटीओ कार्यालय के पास हुई, जहां उनकी बाइक एक बुलडोजर से टकरा गई। दोनों मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। राहगीरों ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े घायलों को देखकर तत्काल कोतवाली देहात थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया। मृतकों की पहचान सकीट थाना क्षेत्र के नगला हमीर निवासी हेत सिंह और शांति स्वरूप के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हेत सिंह अपने समधी के घर कुनावली में शादी समारोह में शामिल होकर शांति स्वरूप के साथ बाइक पर वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही हाईवे स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास नायरा पेट्रोल पंप पर पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने जेसीबी चालक की तलाश शुरू कर दी है और फरार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
https://ift.tt/kxuSE4q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply