बुलंदशहर पुलिस ने 12 दिसंबर को HDB फाइनेंस एजेंट से हुई 50 हजार रुपए की लूट का खुलासा कर दिया है। थाना अगौता पुलिस और स्वाट टीम ने इस मामले में आरोपी शिवकुमार उर्फ नीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए 50 हजार रुपए, एक एटीएम कार्ड, एक बैग और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है। यह घटना बीते 12 दिसंबर को बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र में हुई थी। HDB फाइनेंस के एजेंट प्रताप से आरोपी ने लिफ्ट मांगी थी। रास्ते में बाइक रुकवाकर बदमाश ने प्रताप से 50 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गया था। पीड़ित एजेंट ने तत्काल थाना अगौता में लूट की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद अगौता पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान शिवकुमार उर्फ नीना के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि आरोपी शिवकुमार राहगीरों से लिफ्ट मांगकर लूट की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी पर पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/83yhc2q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply