बुलंदशहर में बदहाल संपर्क मार्गों की दशा सुधारने के लिए शासन ने 6.31 करोड़ रुपए की लागत से छह सड़कों के नव निर्माण को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) इन सड़कों का निर्माण करेगा, जिससे ग्रामीणों और वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। इन परियोजनाओं के लिए शासन ने 3.91 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी है। लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों इन संपर्क मार्गों के नव निर्माण के लिए अनुमानित लागत (एस्टीमेट) तैयार कर शासन को भेजे थे, जिन्हें अब स्वीकृति मिली है। ये संपर्क मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में थे, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों दोनों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नव निर्माण के बाद इन मार्गों पर आवाजाही सुगम हो जाएगी और वाहनों की गति भी बढ़ेगी। लोक निर्माण विभाग अब इन छह संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया (टेंडर) पूरी करेगा। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि जिले में बदहाल संपर्क मार्गों के नव निर्माण के लिए भेजे गए एस्टीमेट को शासन ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने पुष्टि की कि छह संपर्क मार्गों के लिए 391 लाख रुपये (3.91 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू होगा। जिन संपर्क मार्गों का नव निर्माण किया जाएगा, उनमें महेपा से रोनी–सलौनी रेलवे हाल्ट मार्ग, बड़ौदा से जाहिदपुर संपर्क मार्ग, पोटा कबूलपुर से बंगोली होते हुए सिंभावली संपर्क मार्ग, बुलंदशहर–स्याना–गढ़ स्टेट हाईवे से रामगढ़ संपर्क मार्ग और जीराजपुर से मानुपुर तक रजवाहा पटरी संपर्क मार्ग प्रमुख रूप से शामिल हैं।
https://ift.tt/oPxsISw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply