DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बुलंदशहर में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप कर हत्या:गला दबाकर मारा, तीन मंजिला मकान की छत से फेंका शव, एनकाउंटर में दोनों आरोपी अरेस्ट

यूपी के बुलंदशहर में 6 साल की बच्ची के साथ दो युवकों ने गैंगरेप करके हत्या कर दी। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गए। पहले तकिए से मुंह दबाकर दोनों ने बारी-बारी से उसका रेप किया। पकड़े जाने के डर से बच्ची के गले की हड्‌डी तोड़कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को तीन मंजिला मकान की छत से फेंक कर फरार हो गए। छत से फेंकने के दौरान पड़ोसियों ने युवकों को देख लिया और पिता को सूचना दी। बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मानें तो बच्ची के गले की हड्‌डी टूटने के साथ, शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। जगह-जगह खरोंच के निशान हैं। ब्रूटल रेप के कारण बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। घटना के महज साढ़े 6 घंटे में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची के परिजन शव को लेकर पैतृक गांव फिरोजाबाद रवाना हो गए हैं, जहां आज उसका अंतिम संस्कार होगा। घटना जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर थाना क्षेत्र सिकंदराबाद के इंडस्ट्रियल एरिया की है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
बच्ची का परिवार मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है। बच्ची के पिता 10 महीने पहले सिकंदराबाद आए थे। यहां एक फैक्ट्री में काम करते हैं। 2 महीने पहले इस मकान में शिफ्ट हुए। दोनों आरोपी पड़ोसी राजू और वीरू अन्य फैक्ट्री में काम करते हैं। सभी एक ही तीन मंजिला बिल्डिंग में किराए पर आमने-सामने के कमरे में रहते हैं। पिता ने बताया- शुक्रवार को वे ऑफिस गए हुए थे। पत्नी घर में खाना बना रही थी। 6 साल की बेटी शाम में घर के बाहर अकेली खेल रही थी। तभी शाम करीब 7 बजे पड़ोस के कमरे में रहने वाले राजू और वीरू आए। दोनों बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गए। कमरे को अंदर से बंद करके दोनों बच्ची से जोर-जबरदस्ती करने लगे। बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की तो तकिए से मुंह दबा दिया। इसके बाद बारी-बारी उसके साथ रेप किया। बच्ची दर्द से कराहती रही। प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट के कारण पूरे बिस्तर पर खून फैल गया। रेप के बाद पकड़े जाने के डर से दोनों ने बच्ची की हत्या कर दी। इतनी जोर से गला दबाया कि उसकी गले की हड्‌डी तक टूट गई। इसके बाद दोनों तीन मंजिला मकान की छत पर ले गए और बिल्डिंग के पीछे खेत में शव को फेंक दिया। दोनों मौके से फरार हो गए। चश्मदीद गवाह बना बच्ची के पिता का दोस्त
छत से फेंकने के दौरान सामने के मकान में रहने वाले बच्ची के पिता के दोस्त ने दोनों आरोपियों को देख लिया। उन्होंने तत्काल बच्ची के पिता को फोन करके कहा- जल्दी घर आ जाओ, तुम्हारी बेटी को दो लड़कों ने छत से फेंक दिया है।
पिता जब तब घर पहुंचे, पड़ोसी बच्ची को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो चुके थे। जहां डॉक्टरों ने जांचते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पैनल की निगरानी में देर रात पोस्टमॉर्टम
सूचना पर SSP दिनेश कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही विशेष पैनल की निगरानी में बच्ची का पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया। परिजनों की तहरीर पर तत्काल दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार तड़के 3 बजे बच्ची का पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची की गले की हड्‌डी टूटने के साथ शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। कई अंगों पर खरोंच और नोंचने के दर्जनों निशान हैं। 4 प्वाइंटर्स में पढ़िए कैसे पकड़े गए आरोपी… SSP ने बनाईं 3 टीमें: ASP ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए SSP के आदेश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि बदमाश कांवरा रोड स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी ईदरीश कहाता में छिपे हैं। पुलिस पर फायरिंग: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने शुक्रवार रात 1:30 बजे मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। दो बदमाश घायल: पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपराध स्वीकारा, हथियार बरामद: घायल बदमाशों की पहचान राजू पुत्र राधेश्याम (निवासी भगवानपुर, बलरामपुर) और वीरू कश्यप पुत्र रमेश कश्यप (निवासी गोला गौरखनाथ, लखीमपुर खीरी) के रूप में हुई। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। मौके से दो तमंचे बरामद किए गए। पिता बोले- मेरी लाडली बेटी के हत्यारों को फांसी मिले
बच्ची के पिता ने कहा- मैं नौकरी की तलाश में इस शहर में आया था, पता नहीं था यहां मेरी बेटी के साथ ऐसा होगा। मेरी लाडली बेटी का जिन्होंने रेप और मर्डर किया है, उन दोनों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अब एक 3 साल का छोटा बेटा है, उसी के सहारे पूरी जिंदगी गुजारनी है। फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द से जल्द दिलवाएंगे कड़ी सजा- SSP
SSP दिनेश कुमार सिंह ने कहा- “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है। दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट से दोनों आरोपियों को जल्दी से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश रहेगी। ———————————– ये खबर भी पढ़िए… मोबाइल चलाते-चलाते औंधे मुंह गिरा छात्र, मौत:कानपुर में खाना खाकर रील देख रहा था; छोटे भाइयों के साथ रहता था कानपुर में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की रील देखते-देखते मौत हो गई। वह बेड पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी अचानक जमीन पर गिरा, पल भर में मौत हो गई। उसके छोटे भाइयों ने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। उसे कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महोबा का रहने वाला युवक करीब एक साल से अपने छोटे भाइयों के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई करता था। घटना गुरुवार रात 11 बजे की रामादेवी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे की है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/rxG3acZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *