बुलंदशहर में रविवार को तीन बिजलीघरों से जुड़े लगभग 15 हजार घरों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शहरी खंड से संबंधित इन बिजलीघरों में मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडे ने बताया कि अनूपशहर अड्डा बिजलीघर की 33 केवीए लाइन की मरम्मत के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे अनूपशहर अड्डा, स्याना अड्डा, काली नदी, आवास विकास, टांडा, शिकारपुर रोड, फैसलाबाद और इमलिया सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसी तरह, सब्जी मंडी उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में भी रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शटडाउन रहेगा। यहां 11 केवीए लाइन की शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। बाईपास रोड, रमपुरा, मीरपुरा और खाजपुर जैसे क्षेत्र इस दौरान बिजली कटौती का सामना करेंगे। वलीपुरा उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में एबीसी केबल बदलने का काम होगा। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित है। नैथला फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
https://ift.tt/ZHjmngV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply