पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को बुलंदशहर में व्यापक बाजार बंद रहा। व्यापारी सुरक्षा फोरम समेत विभिन्न व्यापारी और सामाजिक संगठनों के आह्वान पर जिले के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही दुकानें नहीं खुलीं। बंद का असर अंसारी रोड, चौक बाजार और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से देखा गया। अंसारी रोड, चौक बाजार, काला आम और रामघाट रोड जैसे प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में अधिकांश दुकानें सुबह से ही बंद रहीं। सड़कों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा कम चहल-पहल दिखाई दी। व्यापारियों ने अंसारी रोड पर एकत्रित होकर नारेबाजी की और सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की लंबित मांग पूरी करने की अपील की। व्यापारियों के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों को न्याय के लिए प्रयागराज हाईकोर्ट तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे समय और धन दोनों का अपव्यय होता है। उनका मानना है कि हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से आम लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। व्यापारी सुरक्षा फोरम और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के विरोध में नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के न्यायिक अधिकारों और सुविधाओं के लिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाजार बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया। बंद के दौरान पुलिस और प्रशासन सतर्क रहे। संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। दोपहर बाद कुछ स्थानों पर दुकानें आंशिक रूप से खुलनी शुरू हुईं, लेकिन अधिकांश बाजारों में बंद का असर शाम तक देखा गया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और इसे प्रदेश स्तर पर विस्तारित किया जाएगा।
https://ift.tt/YAeoRti
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply