बुलंदशहर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर एक बजे नगर पालिका सभागार में होगी, जिसमें विकास से संबंधित 50 से अधिक प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस बैठक को लेकर सभासदों और अधिकारियों के बीच तैयारियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, बैठक में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त लगभग नौ करोड़ रुपए की धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के टेंडरों को बोर्ड की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। नगर पालिका में बैठक में रखे जाने वाले कई प्रस्तावों को लेकर पहले से ही चर्चाएं चल रही हैं। बोर्ड बैठक में सड़क निर्माण, नालियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ पुराने लंबित प्रस्तावों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए जाने की संभावना है। हालांकि, बैठक में रखे जा रहे कुछ प्रस्तावों को लेकर अधिकारियों की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। कुछ सभासदों का आरोप है कि इन प्रस्तावों को जल्दबाजी में तैयार किया गया है और कई मामलों में पारदर्शिता की कमी है। इसे लेकर बैठक में तीखी बहस होने की आशंका जताई जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रस्ताव नियमों के अनुसार तैयार किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड बैठक में सदस्यों की सहमति के बाद ही किसी भी कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और सभी सभासदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है।
https://ift.tt/KmwoVlU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply