पुलिस ने साइबर ठगी की रकम अपने बैंक खाते में मंगाने वाले एक आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार किया है। प्रशांत अपने दोस्त भीम राठी के साथ मिलकर साइबर ठगों के लिए ‘मनी म्यूल’ का काम कर रहा था। वह कमीशन के बदले ठगी की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खाते में अब तक लगभग 45 लाख रुपए की साइबर ठगी की धनराशि प्राप्त हुई है। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अगोता थाना क्षेत्र के गांव किसोली का निवासी है। प्रशांत साइबर ठगों के संपर्क में था और चार प्रतिशत कमीशन के बदले ठगी की रकम अपने बैंक खाते में मंगवाता था। इसके बाद यह रकम आगे ठग गिरोह तक पहुंचा दी जाती थी। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने आधार कार्ड में दर्ज विवरण का उपयोग करके एक फर्जी बैंक खाता खुलवाया था। इस खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था, ताकि असली ठगों तक सीधा लिंक न पहुंच सके। पुलिस जांच से पता चला है कि आरोपी के खाते में विभिन्न लेनदेन के माध्यम से लगभग 45 लाख रुपये की धनराशि जमा हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस रकम से कितने पीड़ित जुड़े हैं और किन-किन साइबर ठगी के मामलों में आरोपी की संलिप्तता रही है। एसपी क्राइम ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर साइबर ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
https://ift.tt/H4Xag3h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply