बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलावठी की विकास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय कपिल पुत्र जीत सिंह के रूप में हुई है। कपिल ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, बीती रात वह गुलावठी से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। गुलावठी में सिकंद्राबाद रोड पर देवली गांव के पास उनकी बाइक को अचानक एक बुलेट ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कपिल बाइक से गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बेकाबू ईको कार ने उन्हें ऐसा चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कपिल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने कपिल के परिजनों को सूचित कर दिया है। सनौटा चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि देवली गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/5k08BOp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply