बुलंदशहर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और जिले में सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। सुबह होते ही सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई, जिससे आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी नीचे दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण हाईवे और शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते दिखे। कई स्थानों पर लोग कोहरा छंटने का इंतजार करते हुए सड़क किनारे खड़े नजर आए। कोहरे के साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी हुई। जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। ठंड बढ़ने के कारण सुबह लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते देखे गए। घने कोहरे से स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों, रोडवेज व निजी बसों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों को आवागमन में दिक्कत हुई। कुछ स्थानों पर यातायात बाधित होने से मामूली जाम की स्थिति भी बनी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बढ़ती नमी के चलते अगले सप्ताह कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है। इसके साथ ही तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है। प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं। उन्हें फॉग लाइट और हेडलाइट का प्रयोग करने, ओवरटेक करने से बचने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/FM9IieY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply