बुलंदशहर में 25 दिसंबर को पूरे देश के साथ मैरी क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के स्कूलों में विशेष आयोजन किए गए, जहां छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनकर नाच-गाना किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी खुशी और उमंग से स्कूल परिसर गुलजार रहे। बुलंदशहर के विवान एकेडमी स्कूल में मैरी क्रिसमस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस में मंच पर पहुंचे और क्रिसमस से जुड़े गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को मैरी क्रिसमस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्रिसमस का त्योहार प्रेम, भाईचारे और खुशियां बांटने का संदेश देता है। छोटे बच्चों ने भी इस त्योहार से जुड़ी बातें सीखीं और अपने विचार साझा किए। विवान एकेडमी स्कूल में बच्चों के नाच-गाने और उत्साह से भरे इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग बच्चों की मासूमियत और उनके उत्साह की जमकर सराहना कर रहे हैं। कुल मिलाकर, मैरी क्रिसमस के मौके पर बुलंदशहर के स्कूलों में बच्चों ने खुशी और उमंग के साथ त्योहार मनाया, जो आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है।
https://ift.tt/xy90W8O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply