बुलंदशहर पुलिस ने 78 लाख रुपए की जमीन का फर्जी बैनामा कराने की साजिश का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक संगठित गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। पुलिस ने गिरोह की महिला सदस्य के बैंक खाते में जमा 17,050 रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं। अवैध बैनामा कराने का प्रयास यह मामला तब सामने आया जब थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी उर्वशी गुप्ता ने 9 दिसंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके नाम दर्ज 78 लाख रुपए मूल्य की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य महिला के नाम पर अवैध बैनामा कराने का प्रयास किया जा रहा था। नाम पर जाली दस्तावेज बनाए शिकायत के आधार पर पुलिस ने गहन छानबीन की और सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बैनामा कराने में इस्तेमाल किए गए फर्जी दस्तावेज, फोटो और डिजिटल सामग्री बरामद हुई। आरोपियों ने वादी उर्वशी गुप्ता के नाम पर जाली दस्तावेज बनाए थे, जिनमें एक अन्य महिला की तस्वीर लगाई गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह की सदस्य सीमा की फोटो का इस्तेमाल कर “उर्वशी गुप्ता” के नाम से जाली पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार किए गए थे। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का बैनामा कराने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी इस जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक कुमार (पुत्र भगवती प्रसाद, निवासी अकबरपुर), औरंगजेब (पुत्र रमजान, निवासी चोचेसर), संजीव कुमार उर्फ संजू (पुत्र स्व. सत्तार, निवासी फैसलाबाद), वली हसन (पुत्र मंसूर अली, निवासी भाटी वाला), रविंद्र सिंह (पुत्र अमर सिंह, निवासी अकबरपुर) और सीमा (पत्नी संजीव, निवासी चोचेसर) के रूप में हुई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पुलिस ने आरोपियों के पास से 17,050 रुपये (महिला आरोपी सीमा के खाते से फ्रीज), एक लैपटॉप, आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज, एक पेन ड्राइव (जिसमें फर्जी उर्वशी गुप्ता का डेटा था) और जाली पहचान के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीरें बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/KxRCQt0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply