बुलंदशहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में एक पुलिसकर्मी सहित दो नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 72 हो गई है। पिछले तीन दिनों में दो लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें नगर निवासी 36 वर्षीय विपिन कुमार और 27 वर्षीय रीता शामिल हैं। बुखार न उतरने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई। विपिन कुमार पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। दोनों मरीज फिलहाल स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। डेंगू पॉजिटिव मिलने पर मलेरिया विभाग की टीम तुरंत उनके घर पहुंची। टीम ने मरीज के घर और गांव में जांच शिविर लगाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए और बीमार पीड़ितों को दवाएं वितरित कीं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले में अब तक डेंगू के कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें नगर निवासी एक महिला की मौत भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, मलेरिया के 43 और चिकनगुनिया के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिले में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं, जिनमें एक महिला और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। डेंगू मरीज मिलने पर मलेरिया विभाग की टीम को भेजकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है।
https://ift.tt/IolwWfc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply