बुलंदशहर में पुलिस की क्रिटिकल 12 कोर टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न बाजारों में यातायात व्यवस्था और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में एएसपी ऋजुल, नगर कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक विभाग संयुक्त रूप से शामिल रहे। अभियान के दौरान, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती। बिना हेलमेट, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले, ट्रिपल राइड करने वाले, ओवरलोड वाहन और अवैध पार्किंग करने वाले लोगों को मौके पर रोककर चेतावनी दी गई। टीम ने उन्हें बताया कि छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।इस दौरान कई बाइकों के चालान भी किए गए।इसके अतिरिक्त, बाजारों में दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने फुटपाथ पर सामान फैलाने और कब्जा करने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी। टीम ने स्पष्ट किया कि सड़क और फुटपाथ जनता के लिए हैं, और दुकानों को फुटपाथ तक फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने यह भी बताया कि चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त किया जाएगा और चालान किए जाएंगे। अधिकांश दुकानदारों ने मौके पर ही अपना सामान समेटकर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। एएसपी ऋजुल ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।एएसपी ने यह भी कहा कि अतिक्रमण शहर की एक बड़ी समस्या है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/eXtO5Pi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply