बुलंदशहर। कोतवाली देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 18 पंखे, 9 पानी की टोंटी और 5 सोलर प्लेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस टीम शनिवार देर रात मामन रोड नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी और पूछताछ में पता चला कि ये सभी शातिर चोर हैं और हाल ही में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए सभी चारों आरोपियों की शिनाख्त क्षेत्र के गांव कोलसेना निवासी इस्माइल, आरिस, फरहान और जैद के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कोलसेना को दो बार निशाना बनाया था। आरोपियों ने एक जुलाई 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज कोलसेना से सोलर प्लेट चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद 26 नवंबर 2025 को इन चोरों ने इसी इंटर कॉलेज से पंखा और टोंटी चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों ही मामलों में थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 18 पंखे, 9 पानी की टोंटी और 5 सोलर प्लेट बरामद की हैं। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/cKqj5WA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply