बुलंदशहर में सर्दी के मौसम के पहले ही दिन घने कोहरे ने दस्तक दी। आज तड़के से ही पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। कई जगहों पर 10 मीटर की दूरी तक भी कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था। खासतौर पर हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे का सबसे अधिक असर बुलंदशहर के देहात क्षेत्रों में देखा गया, जहां सुबह के समय सड़कें पूरी तरह कोहरे की चादर में लिपटी रहीं। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग सावधानीपूर्वक यात्रा करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ कोहरा और अधिक घना हो सकता है। इस स्थिति को देखते हुए, प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। साथ ही, कम गति, लाइट और हॉर्न का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/5APCmfV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply