बुलंदशहर के खुर्जा बाईपास पर शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैलाश हॉस्पिटल के सामने सुबह करीब 9:30 बजे दृश्यता बेहद कम होने के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए। देखते ही देखते करीब 10 से 20 गाड़ियां इस भीषण दुर्घटना की चपेट में आ गईं। घटना से जुड़ी तस्वीरें… कुछ वाहनों में लगी आग, मचा हड़कंप टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कुछ गाड़ियों में आग भी लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। वाहन सवारों में दहशत का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। साथ ही पुलिस और एंबुलेंस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का काम किया गया। कोई जनहानि नहीं, कई वाहन क्षतिग्रस्त राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुछ वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से जानकारी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/zqflHrX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply