बुलंदशहर में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा राजे बाबू पार्क में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। इसके बाद सैकड़ों किसानों ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। राजे बाबू पार्क में आयोजित मासिक पंचायत की अध्यक्षता भगवाना मुकद्दम ने की, जबकि संचालन युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किया। पंचायत में जिले भर से पहुंचे किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या, यूरिया खाद की किल्लत, गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली और तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित दर्जनों ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। पंचायत के उपरांत किसान जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसान दिवस के दौरान, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने जिलाधिकारी के समक्ष किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन उनका समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत जल्द जनपद की सभी तहसीलों और कलेक्ट्रेट पर एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के हर आदेश का मजबूती से पालन करेगा और किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासन तक लड़ी जाएगी। इस पंचायत और प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष लोकेश राघव, जिला संरक्षक चौधरी कुलदीप गुड्डू, एनसीआर महासचिव बिल्लू चौधरी, जिला प्रभारी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष युवा इस्तकार चौधरी सहित सुदेश प्रधान, प्रवीण दुबे, धीरज चौहान, राधेश्याम तोमर, रोहतास यादव, मनवीर यादव, जगबीर भाटी, यशपाल चौधरी, कपिल नागर, उमर सैफी, रोहतास शर्मा, सीटू लोधी, अंकुर त्यागी, अराफात नंबरदार, अरविंद शर्मा, प्रदीप गौड, लाल सिंह राणा, सरफराज अल्वी, इरफान पहलवान, इमरान पहलवान, आदिल खान, हाजी वहाब, फूल सिंह सैनी, के. प्रसाद सैनी, सावेज खान, सैजी खान और विजय सिंह सैनी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
https://ift.tt/ZCBayTW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply