बुलंदशहर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन नकेल’ शुरू किया है। अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने 1181 वाहनों के चालान किए और 3 वाहनों को सीज किया। इस अभियान में जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस, यातायात पुलिस और क्यूआरटी ट्रैफिक टीम ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की। इस दौरान बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को भी हटाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट, सही नंबर प्लेट तथा वैध दस्तावेज साथ रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिना किसी रियायत के कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा पहले दिन की गई कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है। गलत नंबर प्लेट पर 36 चालान, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर 105 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 वाहन सीज, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 1 चालान, बिना परमिट वाहन चलाने पर 1 चालान और आरसी न होने पर 17 चालान किए गए। इनके अतिरिक्त 1018 अन्य चालान भी किए गए। जिससे कुल चालानों की संख्या 1181 हो गई। क्यूआरटी टीम ने शहर के प्रमुख बाजारों जैसे कोतवाली रोड, डीएम रोड, अनूपशहर रोड, नई मंडी चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारु बनाया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान केवल चालान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, स्टंटबाजी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/iKRD9T6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply