बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना 27 नवंबर, बृहस्पतिवार को रात लगभग 8 बजे हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राहगीरों और पुलिस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरव पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार, निवासी विष्णु पुरम के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, गौरव घर पर दूध देकर कुछ जरूरी सामान लेने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना स्थल देहात कोतवाली से कुछ ही दूरी पर था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/g5WXh71
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply