बुलंदशहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। शनिवार को काला आम चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। इस दौरान यमराज की वेशभूषा में एक कलाकार ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम में ‘यमराज’ बने कलाकार ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोककर समझाया। उन्होंने कहा कि सड़क पर छोटी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। यमराज के इस अनोखे संदेश ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। ट्रैफिक पुलिस ने काला आम चौराहे पर हेलमेट वितरण के साथ वाहन चालकों को जागरूक किया। अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि सड़क हादसों में सिर की चोटें अक्सर जानलेवा साबित होती हैं। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी श्रुति ने इस अवसर पर कहा कि यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने हेलमेट पहनने को अपनी और परिवार की सुरक्षा का पहला कदम बताया। डीएम ने कहा कि प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बाइक चालकों से बिना हेलमेट सड़क पर न निकलने की अपील की। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने जागरूकता को हादसों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय बताया।
https://ift.tt/JZ8e9WT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply