बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने जिलेभर के क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के सर्किल में फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत, जिले की 6 तहसीलों के सीओ के प्रभार बदले गए हैं। अनूपशहर के सीओ रामकरण सिंह को स्याना तहसील का नया प्रभारी सीओ नियुक्त किया गया है। वहीं, शासन से आए शशांक श्रीवास्तव को शिकारपुर का सीओ बनाया गया है। शिकारपुर के सीओ मधुप सिंह को अब सीओ साइबर क्राइम का इंचार्ज बनाया गया है। डिबाई के सीओ शोभित कुमार को खुर्जा का सीओ बनाया गया है, जबकि खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह को सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ ट्रैफिक रहे विकास प्रताप सिंह को अनूपशहर का सीओ नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्याना के सीओ प्रखर पांडेय को डिबाई का सीओ बनाया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह फेरबदल अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है।
https://ift.tt/FsazrEo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply