बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अलीगढ़ निवासी कुख्यात लुटेरा प्रवीण उर्फ परविंदर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई वैगनआर कार और हथियार भी बरामद किए हैं। गुर्जर चौक पर संदिग्ध कार दिखते ही बढ़ी हलचल पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नववर्ष को देखते हुए जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 31 दिसंबर की रात सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गुर्जर चौक पर पुलिस टीम वाहनों की सघन जांच कर रही थी। तभी पुलिस को सिकंदराबाद क्षेत्र से लूटी गई एक वैगनआर कार आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश नहीं रुके और तेज रफ्तार में भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। घने कोहरे के कारण कांवरा कट के पास बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शातिर अपराधी प्रवीण उर्फ परविंदर के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान प्रवीण का एक साथी अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटनास्थल से हथियार और लूटी कार बरामद पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और लूटी गई वैगनआर कार बरामद की है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी इतिहास खंगाल रही पुलिस पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रवीण उर्फ परविंदर एक कुख्यात लुटेरा है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि नववर्ष पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/9b2nHJG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply