बुलंदशहर के डॉ. हरिशंकर सेन को अमेरिकन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया द्वारा ‘मानव दर्शनशास्त्र डायरेक्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान प्रौढ़ शिक्षा में आजीवन सीखने के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और शिक्षा को सामाजिक सशक्तिकरण से जोड़ने के लिए प्रदान किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 7 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित वेलकम आईटीसी होटल में आयोजित एक समारोह में दिया गया। समारोह में डॉ. सेन के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुँचाने की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया गया। उनके शोध में प्रौढ़ साक्षरता को आजीवन सीखने की प्रक्रिया से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर समाज के निर्माण पर विशेष बल दिया गया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. सेन ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि व्यक्ति को सोचने, समझने और निर्णय लेने में सक्षम बनाना होना चाहिए। उन्होंने प्रौढ़ शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम बताया। इस अवसर पर लोगों ने डॉ. सेन का बुके भेंट कर स्वागत और सम्मान किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सम्मान बुलंदशहर जनपद के लिए गर्व की बात है।
https://ift.tt/2DnKEtX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply