बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के टर्न आउट, शस्त्र संचालन और फील्ड प्रैक्टिस की विस्तृत समीक्षा की। एसएसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी, टर्न आउट और अनुशासन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रों को खोलने और जोड़ने की कवायद, अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग का अभ्यास तथा घटनास्थल को येलो टेप से सुरक्षित करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी कराया। एसएसपी ने जोर दिया कि घटनास्थल की सुरक्षा और प्रारंभिक कार्रवाई में तकनीकी अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने परेड में सम्मिलित सभी थानों की गाड़ियों और पीआरवी/डायल-112 वाहनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाइट चेकिंग रजिस्टर, मेडिकल किट, येलो टेप और वाहनों की परिचालन क्षमता की जांच की, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने पीआरवी टीमों को रेस्पांस टाइम कम करने और गश्त को अधिक व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। परेड के बाद, उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का टर्न आउट भी जांचा। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, ड्रिल, अनुशासन, फील्ड प्रैक्टिस, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में किसी भी स्तर पर कोई कमी न आने पाए।
https://ift.tt/f01yMRt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply