DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बुजुर्ग महिला डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही:नोएडा में सुरक्षा अलार्म बजने के बाद भी मदद् के लिए कोई नहीं पहुंचा

ग्रेटर नोएडा की पंचशील हाइनिश सोसाइटी में एक 55 साल की एक महिला करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही। इस दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी और घबराहट महसूस हुई। आरोप है कि सुरक्षा अलार्म बार-बार बजाने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची। सोसाइटी के टावर-8, फ्लैट नंबर 2001 में रहने वाले सावन कुमार झा ने बताया कि उनकी मां दोपहर 1 बजे 23वें फ्लोर से 21वें फ्लोर पर जा रही थीं। 21वें फ्लोर पर पहुंचते ही लिफ्ट में तेज झटका लगा और वह रुक गई। जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला, तो महिला ने अलार्म बजाया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। करीब डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला जा सका बाद में शोर मचाने पर सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा और मेंटेनेंस विभाग को सूचित किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला जा सका। सावन कुमार झा ने घटना की लिखित शिकायत एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) और मेंटेनेंस विभाग को दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत लेने के बजाय टीम ने उनसे घटना के सबूत मांगे और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया। परिवार का कहना है कि यह सोसायटी में चल रही मेंटेनेंस और सुरक्षा प्रणाली की गंभीर लापरवाही है। सुरक्षा व्यवस्था और मेंटेनेंस पर सवाल सोसाइटी के अन्य निवासियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था और मेंटेनेंस पर सवाल उठाए हैं। ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट फंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। निवासियों का आरोप है कि लिफ्ट एक्ट लागू होने के बावजूद बिल्डरों पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। कई सोसायटियों में मेंटेनेंस चार्ज लेने के बावजूद निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बिल्डरों की शिकायत के बावजूद प्राधिकरण द्वारा भी इन पर पर्याप्त ध्यान न देने के आरोप लगते रहे हैं।


https://ift.tt/oAnig0x

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *