कानपुर में तीन महीने पहले एक बुजुर्ग की हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया। यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर इलाके का है। बांदा जनपद के गिरवां सौता स्योढ़ा निवासी 60 वर्षीय विजयकरन वर्मा 25 सितंबर को अपने बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए लखनऊ से कानपुर आए थे। यहां जहरखुरानों ने उन्हें अपना शिकार बनाया, उनका सामान और नकदी लूट ली। आरोपियों ने विजयकरन को मृत समझकर श्यामनगर स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर फेंक दिया था। अगले दिन 26 सितंबर को चकेरी पुलिस ने उन्हें अचेत अवस्था में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अमर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कौशांबी निवासी सुशील कुमार अग्रहरि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सुशील के पास से लूटा गया कुछ सामान भी बरामद हुआ था। पूछताछ में सुशील ने अपने साथी महेश का नाम बताया था, जिसकी पुलिस तीन महीने से तलाश कर रही थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी महेश द्विवेदी उर्फ धीरेंद्र कुमार को कोयलानगर के न्यू आजाद नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/lju2o1d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply