चित्रकूट में खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सात दिवसीय आयोजन संपन्न हो गया है। इस दौरान बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को ‘छत्रसाल गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मंदाकिनी नदी की सेवा में उनके योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सौरभ शुक्ला ने मंच पर प्रदान किया। इस सात दिवसीय आयोजन में बुंदेलखंड क्षेत्र की दर्जनों अन्य प्रतिभाओं को भी मंच और सम्मान मिला। फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के अथक प्रयासों से खजुराहो में पिछले 11 वर्षों से लगातार इस फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह मंच विशेष रूप से बुंदेलखंड की प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष भी दर्जनों प्रतिभाओं ने महोत्सव में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुंबई के बैंड और फिल्मी दुनिया के कई दिग्गजों ने इसमें शिरकत की। इनमें अभिनेता अनुपम खेर, पूनम ढिल्लो, इंद्रा तिवारी, पंकज बेरी और सौरभ शुक्ला के साथ फ्रांस की अभिनेत्री मोरियन बोर्गो व मुंबई की कई अन्य फिल्मी हस्तियाँ शामिल थीं। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा के विभिन्न प्रदेशों से आए 9 ज्यूरी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विश्व के 14 देशों के प्रतिनिधियों ने भी इस महोत्सव में भाग लिया। महोत्सव के दौरान टपरा टाकीज में लगभग 250 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें अभिनेता आरिफ शहडोली ने फिल्म निर्माण की बारीकियां बताईं। फिल्म मेकिंग कार्यशाला में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी सहित मुंबई से आई फिल्मी हस्तियों ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए। फेस्टिवल के संस्थापक राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड की प्रतिभाओं से अगले फिल्म महोत्सव में और अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। जिले से अमित सिंह गुड्डू, अतुल सिंह, जानकी शरण गुप्ता, धर्मेंद्र ओझा, सतेंद्र यादव, तेजा सिंह सहित कई अन्य लोग इस आयोजन में शामिल हुए।
https://ift.tt/FnMk5uv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply