जालौन के कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन रोड पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा जालौन स्थित कान्हा होटल के सामने हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क पर पलट गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से जालौन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी अजीत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां गति नियंत्रण और सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
https://ift.tt/TAHOzqP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply