पीलीभीत की बीसलपुर मंडी में स्थित मार्केटिंग क्रय केंद्र पर किसानों के शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि केंद्र प्रभारी दिन भर हड़ताल का बहाना बनाकर खरीद बंद रखते हैं, लेकिन शाम होते ही बड़े पैमाने पर फर्जी खरीद को अंजाम देते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीसलपुर मंडी के मार्केटिंग क्रय केंद्र पर कई दिनों से किसानों की उपज की खरीद प्रभावित है। बुधवार को केंद्र प्रभारी ने पूरे दिन हड़ताल का हवाला देते हुए खरीद बंद रखी। किसान अपनी उपज लेकर दिन भर केंद्र के बाहर इंतजार करते रहे। हालांकि, देर शाम होते ही केंद्र प्रभारी ने गुपचुप तरीके से खरीद-फरोख्त की। किसानों का आरोप है कि यह खरीद उन किसानों की नहीं थी जो दिन भर इंतजार कर रहे थे, बल्कि यह फर्जीवाड़ा कागजों पर औपचारिकता पूरी करने के लिए किया गया। किसानों ने बीसलपुर मंडी में शोषण के पीछे एक बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि मंडी सचिव से लेकर एरिया मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) तक इस धांधली में शामिल हैं। आरोप है कि सरकारी क्रय केंद्र पर फर्जी किसानों या बिचौलियों के नाम पर खरीद दिखाकर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही हैं। इस कथित फर्जीवाड़े के कारण किसानों को अपनी उपज का उचित दाम नहीं मिल पाता, जिससे सरकार की किसान हितैषी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी केंद्र प्रभारी, मंडी सचिव तथा एरिया मार्केटिंग ऑफिसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में, जिला फूड मार्केटिंग ऑफिसर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी जांच कराई जाएगी।
https://ift.tt/z2v3cUH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply