पीलीभीत के बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल में लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब शांत होता नजर आ रहा है। शासन ने मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ. हरिकृष्ण गुप्ता का स्थानांतरण कर दिया है। उनके स्थान पर बिलासपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक आरके जैन (राज कुमार जैन) को बीसलपुर चीनी मिल का नया जीएम नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्रीय विधायक विवेक कुमार वर्मा द्वारा की गई शिकायतों के बाद की गई है। मिल प्रबंध समिति के संचालकों और उपाध्यक्ष नरेश चंद्र शर्मा ने मिल के संचालन और प्रबंधन को लेकर विधायक से गंभीर शिकायतें की थीं, जिन्हें विधायक ने शासन के समक्ष मजबूती से रखा। पहले ही निलंबित हो चुके हैं दो अधिकारी शिकायतों की जांच के बाद शासन ने पहले ही चीफ केमिस्ट और चीफ इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद हिमांशु गुप्ता को बीसलपुर चीनी मिल का नया प्रधान प्रबंधक नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। हिमांशु गुप्ता के कार्यभार न संभालने के कारण डॉ. हरिकृष्ण गुप्ता ही पद पर बने रहे और मिल का संचालन करते रहे। इस पर विधायक विवेक कुमार वर्मा ने दोबारा लखनऊ जाकर गन्ना आयुक्त और प्रमुख सचिव से मुलाकात कर डॉ. गुप्ता को हटाने की मांग दोहराई। शासन ने लिया अंतिम निर्णय विधायक की सक्रियता और शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए शासन ने अंततः डॉ. हरिकृष्ण गुप्ता का स्थानांतरण फेडरेशन में कर दिया। उनकी जगह अनुभवी अधिकारी आर.के. जैन को बीसलपुर चीनी मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसानों और प्रबंध समिति में संतोष नए प्रधान प्रबंधक की नियुक्ति के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि मिल में लंबे समय से चल रहे विवाद अब समाप्त होंगे। स्थानीय किसानों और प्रबंध समिति ने इस निर्णय का स्वागत किया है और मिल के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन की उम्मीद जताई है।
https://ift.tt/kX0xEVU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply