यूपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने लोकसभा में सदन की कार्रवाई में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी मुलाकात कर सकते हैं। पंकज चौधरी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेरा लक्ष्य 2027 में 2017 से बेहतर नतीजे का रहेगा। पंकज चौधरी ने कहा कि 1991 से पार्टी ने मुझे जो भी काम सौंपा, मैंने पूरी इच्छाशक्ति और ताकत से करने की कोशिश की। इसी आधार पर पार्टी ने मुझे यह पद दिया है। भरोसा दिया कि मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। अपनी नियुक्ति की वजह भी बताई अपनी नियुक्ति के पीछे की वजह बताते हुए चौधरी ने स्पष्ट किया, “बीजेपी जाति आधारित पार्टी नहीं है। हम हर समुदाय के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी का नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’। इसी नीति पर पार्टी नेताओं को पद सौंपती है। समय-समय पर सभी समुदायों से प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं। इस बार मेरी बारी आई है। 2027 विधानसभा चुनाव: 2017 से बेहतर नतीजे का लक्ष्य 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी को किसी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ता। हम चुनाव को ध्यान में रखकर काम नहीं करते। हमारी पार्टी में चुनाव खत्म होते ही अगले की तैयारी शुरू हो जाती है। हम 2017 से बेहतर नतीजे लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा, मेरी नियुक्ति कल ही हुई है। मैं राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य की सभी टीमों से मिलूंगा। चर्चा के बाद 2027 में जीत और संगठन मजबूत करने का लक्ष्य तय करेंगे। चौधरी ने विश्वास जताया, “केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं, यूपी में सीएम योगी की कानून-व्यवस्था और जमीनी सेवाएं देखते हुए 2027 में बीजेपी फिर सत्ता में आएगी। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की दोहरी जिम्मेदारी पर बोले, “पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा। दोनों भूमिकाओं को संभालने की पूरी कोशिश करूंगा। नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को दी बधाई नए यूपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए गए नितिन नबीन को बधाई दी। कहा कि वे युवा हैं, अनुभवी हैं और संगठन में सक्रिय रहे हैं। विश्वास जताया कि वे अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे। वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, “नितिन नबीन के नेतृत्व में युवा भारत का निर्माण पक्का है। उनमें अनुभव, समर्पण और विनम्रता का मेल है। सांसद शशांक मणि ने कहा कि पार्टी ने साधारण लेकिन अनुभवी व्यक्ति को चुना। यह दिखाता है कि विकसित भारत की टीम तैयार हो रही है। ————– ये खबर भी पढ़ें- भास्कर एनालिसिस यूपी BJP अध्यक्ष का 2027 के लिए नया फॉर्मूला:योगी के पैर छुए, कहा-लड़ूंगा, अड़ूंगा…खुद की फाइटर इमेज बताई यूपी भाजपा की राजनीति अब 4K और 4S के बीच होगी। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी रविवार को करीब 17 मिनट बोले। पंकज ने अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में अपना राजनीतिक एजेंडा सरकार, संघ और संगठन के बीच रखा। चौधरी ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए सरकार को भी संदेश दिया कि उनके लिए कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी कंधे से कंधा मिलाकर सरकार को सहयोग करने की सीख दी। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पंकज चौधरी ने साफ कर दिया है कि वह सकारात्मक राजनीति से ही 2027 विधानसभा का रण जीतेंगे। 4K और 4S क्या है, पंकज चौधरी के भाषण के मायने क्या हैं, क्या भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया? पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/tfSMKYP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply