गाजियाबाद में लगातार जाम की समस्या बनती जा रही है। गुरुवार दोपहर से लेकर शाम तक दिल्ली रोड पर जाम लगा रहा। दिल्ली मेरठ रोड पर दुहाई से राजनगर तिराहे तक सबसे ज्यादा यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस और कलेक्ट्रेट रोड पर हापुड़ चुंगी पर भी भारी वाहनों से जाम लग रहा है। बीच शहर से दिन भर भारी वाहन निकलते हैं, इसके कारण हापुड़ चुंगी पर लोगों को लगातार परेशानी सामान उठाना पड़ता है। शहर में सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री लागू रहती है। हापुड़ चुंगी पर भारी वाहनों से जाम गाजियाबाद में कविनगर वीआईपी इलाका है। यहां पर कलेक्ट्रेट, पुलिस कमिश्नर कार्यालय, के अलावा सभी विभागों के अधिकांश ऑफिस हैं। पास में सीबीआई एकेडमी भी है। इसके बाद भी राजनगर तिराहा मेरठ रोड से हापुड़ चुंगी होते ही बीच शहर से दिनभर भारी वाहन दौड़ रहे हैं। राजनगर की तरफ से भारी वाहन हापुड़ चुंगी पार करके कविनगर थाना रोड से होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस तक आ जा रहे हैं, इसमें 24 घंटे खुला है। सिर्फ नो एंट्री 2 रोड पर लागू नवंबर में 40 करोड रुपए जुर्माना के चालान ट्रैफिक पुलिस ने 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक 39 करोड़ 30 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला। DCP ने बताया कि मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ किए गए। 1,41,251 मामलों में चालान काटे, इसके अलावा 21 हजार रॉन्ग साइड के चालान हुए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 67 हजार लोगों पर भी कार्रवाई की गई।
https://ift.tt/QpoecBV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply