जिले की बीकापुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक पार्टी या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डॉ. अमित सिंह चौहान बीकापुर से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उनकी राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत मानी जाती है। उनके पिता स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई मंत्री रह चुके थे, और उनकी क्षेत्र में गहरी राजनीतिक पकड़ थी। उनकी माता शोभा सिंह चौहान भी बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रह चुकी हैं। इस प्रकार, चौहान परिवार का क्षेत्र की राजनीति में लंबा अनुभव रहा है। सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह से हुई इस मुलाकात को सामान्य शिष्टाचार भेंट भी बताया जा रहा है। हालांकि, जिस तरह से यह भेंट सामने आई है, उसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें बढ़ गई हैं। भाजपा के भीतर संगठनात्मक अनुभव, क्षेत्रीय संतुलन और पारिवारिक राजनीतिक विरासत को देखते हुए डॉ. अमित सिंह चौहान का नाम संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल किया जा रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर भी इन चर्चाओं का दौर जारी है। विधायक के समर्थक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर खुशी जता रहे हैं और उनके मंत्री बनने की कामना कर रहे हैं। समर्थकों का मानना है कि यदि उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है, तो बीकापुर और अयोध्या क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। फिलहाल, यह पूरा मामला अटकलों और चर्चाओं तक ही सीमित है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री स्तर पर होना है। आने वाले दिनों में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि डॉ. अमित सिंह चौहान की अमित शाह से हुई मुलाकात का क्या परिणाम निकलता है।
https://ift.tt/dt1jWsl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply