आगरा कॉलेज ने बी.एस.सी. बॉटनी सत्र 2025–26 की सेमेस्टर–III और सेमेस्टर–V की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने बताया कि परीक्षा तय बैचों के अनुसार होगी और सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। 13 दिसंबर को सेमेस्टर–III की परीक्षा बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर–III) की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को सुबह 09:00 बजे शुरू होगी।परीक्षा B.Sc. Lab–I, B.Sc. Lab–II और M.Sc. Practical Lab में ली जाएगी। छात्रों को अलग–अलग बैच में बाँटा गया है, ताकि सभी आराम से प्रयोग कर सकें। 19 दिसंबर को सेमेस्टर–V की परीक्षा बी.एस.सी. तृतीय वर्ष (सेमेस्टर–V) की प्रैक्टिकल परीक्षा 19 दिसंबर 2025 को सुबह 09:00 बजे से होगी।परीक्षा इन्हीं तीनों प्रयोगशालाओं में आयोजित की जाएगी। सेमेस्टर–V में प्रैक्टिकल के साथ–साथ स्लाइड बनाना, स्पॉटिंग और रिकॉर्ड फाइल भी जाँची जाएगी। छात्रों के लिए ज़रूरी निर्देश बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम गोविंद सिंह ने कहा है कि छात्र–छात्राएँ परीक्षा के दिन कॉलेज आईडी कार्ड, रिकॉर्ड कॉपी, लैब कोट और ज़रूरी सामग्री साथ लेकर आएँ।किसी भी सामान की कमी होने पर दिक्कत हो सकती है। कॉलेज ने साफ किया है कि यदि कोई छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसे बाद में दूसरा मौका नहीं मिलेगा।इसलिए सभी छात्रों को समय से पहले प्रयोगशाला पहुँचने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/UcvgBY4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply