बलिया में एक बीएससी छात्रा ने जहर जाकर जान दे दी। छात्रा ने युवक से परेशान होकर जहर खाते हुए का वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी युवक के फोन पर भेजकर मैसेज लिखी… तुम चाहते थे ना की मैं मर जाऊ। अब तुम्हारे मन का हो जाएगा, अब खुश रहना, आजाद हो तुम…मुझे बहुत परेशान कर रखा था। जिसका 1 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने एक युवक पर लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामला खरेला थाना क्षेत्र के चंदौली गांव का है। अब पढ़िए पूरा मामला… चंदौली गांव की प्रिया बीएससी 3rd ईयर की छात्रा थी। प्रिया ने मंगलवार को कीटनाशक दवा खाकर सुसाइड किया। कीटनाशक खाते हुए का वीडियो बनाकर आरोपी युवक के वॉट्सऐप पर भेजा। वीडियो के साथ भेजे गए संदेश में उसने लिखा कि वह लगातार प्रताड़ना से परेशान थी। इसके बाद छात्रा ने हालत गंभीर होने पर भाई धरतजीत को फोन किया। भाई घर आ जाओ तबीयत खराब है। भाई धरतजीत घर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले गए। वहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया। छात्रा को लेकर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। धरतजीत ने बताया कि मेरी बहन पर गांव के लड़के रामनरेश ने दबाव बनाया। जिसके कारण उसने जहर खाकर सुसाइड कर ली। उसने जहर खाकर वीडियो बनाकर सबूत छोड़ा है। साल पहले रामनरेश ने बहन को परेशान किया था। तब हमारे पिता आरोपी के घर वालों से शिकायत की, तो लड़के की मां ने कहा था कि हमारे लड़के की कोई दोष नहीं तुम्हारी लड़की ही हमारे लड़के को परेशान करती है। मंगलवार को बहन ने जहर खा लिया। उसको कई बार फोन लगाया मगर उसने रिसीव नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि जरौली गांव निवासी रामनरेश पिछले 4 साल से प्रिया को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। उनका कहना है कि करीब चार साल पहले इस संबंध में शिकायत भी की गई थी। लेकिन उस समय मामला दबा दिया गया। इसके बाद भी आरोपी की कथित हरकतें बंद नहीं हुईं। परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले प्रिया ने आरोपी को दो बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि खरेला थाना क्षेत्र की युवती के सुसाइड की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों ने एक तहरीर दी है। जिसके आधार पर केस दर्ज कराया गया है। वीडियो, मोबाइल नंबर और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। ———————– ये भी पढ़ें… ‘मुंह में यूरिन कर दूंगी…’ कहने वाली दरोगा का इंटरव्यू:बोलीं- कार वाले ने ब्रेस्ट पर हाथ मारा, महिला गालियां दे रही थी यूपी की एक महिला दरोगा का VIDEO सुर्खियों में है। मेरठ के आबूलेन पर महिला दरोगा रचना राठी कार जाम में फंसी थी। महिला दरोगा ने गाड़ी से उतरकर गई और दूसरे कार में बैठे दंपती को धमकाने लगी। कहा- पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/zN5tcDW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply