मथुरा शहर के बीएसए रोड पर शुक्रवार को भीषण जाम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। जाम से बचने के लिए सड़क किनारे खड़ी की गई एक कार असंतुलित होकर खुले नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि कार पूरी तरह नाले में नहीं गिरी और चालक सुरक्षित बच गया। यह घटना बीएसए कॉलेज के समीप हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लंबे जाम के कारण एक कार चालक ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर कॉलेज के सामने खुले पड़े नाले में गिर गई। कार नाले में लटक गई, जिससे चालक की जान बच गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद राहगीर और दुकानदार मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने नगर निगम मथुरा पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शहर में कई स्थानों पर नाले खुले पड़े हैं, जिन पर न तो ढक्कन हैं और न ही कोई चेतावनी संकेतक। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसी कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। बीएसए रोड पर पहले भी ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी शिकायतें नगर निगम से कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से नाले में फंसी कार को बाहर निकाला गया। कार बाहर निकलते ही चालक ने राहत की सांस ली। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे ने एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही और शहर में ट्रैफिक जाम व खुले नालों की गंभीर समस्या को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द खुले नालों को ढकने और जाम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।
https://ift.tt/WsVlcQ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply